गिरावट थमी, सोने और चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी

नई दिल्ली : नरम वैश्विक संकेतों के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में तीन दिन से जारी गिरावट थम गई. इसके साथ ही सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 31,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 40,000 रुपये के स्तर को छू गई. बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी की वजह स्थानीय आभूषण कारोबारियों की छिटपुट लिवाली को दिया लेकिन विदेशों में कमजोरी के रुख से लाभ पर अंकुश लग गया.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.26 प्रतिशत लुढ़ककर 1,327.90 डॉलर प्रति औंस रह गया. जबकि चांदी 0.18 प्रतिशत गिरकर 16.56 डॉलर प्रति औंस रह गई. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 130 -130 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 31,480 रुपये और 31,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 450 रुपये की गिरावट आई थी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें