भोपाल: मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतदान प्रकिया शुरू हो गई, जोकि शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदाता केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं. कोलारस की बूथ संख्या 57 पर ईवीएम के काम नहीं करने की वजह से फिलहाल वोटिंग नहीं हो रही है, फिलहाल मतदाता वोट देने के लिए बाहर इंतजार में खड़े हैं. इस उपचुनाव को सत्तापक्ष भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस उपचुनाव को दोनों दलों के बीच सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. उपचुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगाई गई हैं, ताकि मतदाता देख सकें कि उन्होंने जो वोट दिया है वह सही है या नहीं, इसके लिए उन्हें सात सेंकेंड का समय मिलेगा.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें