रायपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने दो लोगों को 200 रुपए के 190 नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नकली नोट को आधी कीमत पर बेचने के लिए बाजार में ग्राहक को ढूंढ़ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आज (शनिवार) समाचार एजेंसी भाषा को फोन पर बताया कि जिले की फरसाबहार थाने की पुलिस ने नकली नोट चलाने के लिए बाजार में घूम रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 200 रुपए के 190 नकली नोट जब्त किए हैं.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसइकिल पर सवार होकर नकली नोट चलाने के लिए बाजार में घूम रहे हैं इसके बाद पुलिस को इसकी जांच के लिए भेजा गया. उसके बाद पुलिस ग्राहक बनकर आरोपियों के पास पहुंची और जैसे ही उन्होंने 200 रुपए के नकली नोट को निकाला पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें