नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पिछले दो टी-20 मैचों के परिणामों ने यह जाहिर कर दिया है कि शनिवार को खेले जाने वाला तीसरा और अंतिम मैच ‘फाइनल’ जैसी हैसियत हासिल कर गया है और इसे जीतने के लिए दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक होने जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरसाने में लट्ठमार होली खेलने के लिए पहुंच गए हैं. मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है, लेकिन इससे पहले आज प्रदेश की दो विधानसभा सीट कोलारस और मुंगावली में उपचुनावों के लिए मतदान होने हो रहे हैं. इन दोनों सीटों को सेमीफाइनल चुनावों के तौर पर देखा जा रहा है. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ ने पूरी तरह से एड़ी-चोटी का दम लगा दिया है, ताकि बीजेपी को उसके गढ़ में पटखनी दी जाए.
आइए नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर जिन पर पूरे दिन नजर बनी रहेगी…
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें