स्पेन की मार्टा बनी भोपाल की बहू, शहर ने किया स्वागत

भोपाल। स्पेन से भोपाल में अपनी बेटी मार्टा का विवाह कराने आए स्पेनिश दम्पत्ति जॉर्ज गारसिया, पत्नी एस्टेर इटूरबे ने परिवार एवं रिश्तेदारों सहित मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक एवं प्रबंध संचालक छवि भारद्वाज से पर्यटन भवन में मुलाकात की। श्री भौमिक एवं श्रीमती भारद्वाज ने स्पेन से आए अतिथियों का पुष्पा गुच्छ भेंटकर एवं स्टॉपल पहनाकर स्वागत किया। श्री भौमिक ने अतिथियों को स्पेनीस भाषा में संबोधित करते हुए स्वागत भाषण दिया। विदेशी अतिथियों को मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं दर्शनीय स्थलों की जानकारी दी गई एवं निगम द्वारा संचालित गतिविधियों से भी अवगत कराया गया। इससे पूर्व इन सभी अतिथियों ने निगम की भोपाल दर्शन बस द्वारा भोपाल का भ्रमण कर भोपाल की खूबसूरती को भी निहारा। ज्ञात हो कि 21 फरवरी को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की भोपाल स्थित इकाई होटल लेक व्यू भोपाल में ही स्पेन की निवासी मार्टा का विवाह भोपाल निवासी तरूण के साथ सम्पन्न हुआ है। इस अवसर पर निगम के महाप्रबंधक कार्मिक एमएन जमाली, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विनोद अमर, सत्कार अधिकारी राजेश श्रीवास्तव सहित निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें