वाणिज्य प्रतिनिधि.भोपाल
देशभर के व्यापारियों का शीर्ष संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) इन दिनों व्यापारियों को देश के मौजूदा माहौल के मुताबिक ढालने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए ट्रेड के तौर तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन लाने का आव्हान कर रहा है। इसी सिलसिले में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने भोपाल के व्यापारियों को अपग्रेडेशन और मॉडर्नाइजेशन की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि जीएसटी, सिंगल ब्रांड रिटेल में सौ फीसदी एफडीआई के इस तेजी से बदलते दौर में हमारे व्यापारियों को भी प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के लिए परंपरागत तरीका छोड़कर स्वयं को बदलना होगा। अभी तक व्यापारियों की बैलेंसशीट आईटी को देखकर बनती थी,लेकिन अब वक्त आ गया है कि आप अपने वित्तीय व्यवहार में बदलाव लाएं,ताकि लोन लेने के लिए आप बैंक के चक्कर न लगाएं बल्कि बैंक वाले खुद आपके चक्कर लगाएं।
पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री भरतिया ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में पूरी दुनिया में व्यापार का तरीका बदल रहा है और इसके साथ ही हमारे व्यापारियों को भी बदलना होगा। बैंकिंग, सरकारी विभागों की कार्य पद्धति में बदलाव आने के साथ सरकार और ग्राहक की अपेक्षाएं भी काफी बढ़ गई हैं। अब ट्रेडर्स के लिए तीन चीजें- समय पर (ऑन टाइम),पूरा (कम्पलीट) एवं सही (करेक्ट) अनिवार्य हो गया है। यानि बैलेंसशीट आपके धंधे का चेहरा बन गया है। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री राधेश्याम माहेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल,भोपाल अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, प्रांतीय महासचिव रमाकांत तिवारी, प्रवक्ता विवेक साहू भोपाल ग्रेन एंड ऑयल सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी समेत अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें