बीएसएनएल पहुंचा 44 मिलियन वार्ड-फाई हॉटस्पॉट तक  ग्राहकों को दुनियाभर में उपलब्ध कराएगी वाई-फाई हॉटस्पॉट 

 

वाणिज्य प्रतिनिधि.भोपाल

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने वैश्विक स्तर आईओएस प्लेटफार्म के द्वारा अपनेग्राहकों को 44 मिलियन वाई-फाई हॉटस्पॉट तक निर्बाध पहुंचा दी है। जिसमें अंतर्गत 44 मिलियन वाई-फाई हॉटस्पॉट के द्वारा 100 देशों के अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों एवं रेलवेज को बीएसएनएल माई एव की उन्नत संस्करण की मदद से बीएसएनएल ग्राहकों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। आमतौर पर वाई-फाई हॉटस्पाट को पकडऩा बहुत बोझिल काम होता है जिसके लिए उपभोगकर्ता को कई पासवर्ड याद रखने होते हैं जबकि बीएसएनएल उपभोक्ता को एक बाद ही रजिस्टर करने पर किसी भी देश के निकटम वार्ड-फाई हॉटस्पॉट का आटोमैटिक उपयोग कर सकेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय वार्ड-फाई सेवाओं का तारीफ भारतीय रूपया 501 रुपए  प्रतिमाह है।  जिसके द्वारा ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट की एक्ससे सुविधा मिलती है। जिसके अंतर्गत देश व विदेश में वाई-फाई के दामों के बड़े अंतर की चिंता के बिना भी उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार अधिकतम लिमिट तक दुनिया में कही भी वार्ड-फाई इंटरनेट का उपयोग कर सकेगा। कज्यूमर मोबिलिटी बीएसएनल बोर्ड के निदेशक आर.के.मित्तल ने कहा कि भारत में सभी मोबाइल आपरेटर के बीच अपने मोबाइल ग्राहकों को इस प्रकार की सहज वार्ड-फाई डाटा उपयोग में बड़ा कदम उठाने वाला बीएसएनएल पहला आपरेटर है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें