दुनिया भर में दक्षिणी मूल की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बाहुबली 2 का डंका तो बहुत जोर से बजा है लेकिन अब तो जापान वाले भी एस एस राजमौली के इस शाहकार को देखकर अभिभूत हैं।
प्रभास, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज स्टारर ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन को सात हफ़्ते पहले जापान में रिलीज़ किया गया और ये फिल्म वहां लोगों को ख़ूब पसंद आई है। फिल्म के प्रवक्ता की तरफ़ से जारी किये गए बयान के मुताबिक बाहुबली -2 ने जापान के बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 550 मिलियन डॉलर की कमाई की है। यह फिल्म लगभग सात सप्ताह से जापान में सफलतापूर्वक छाई हुई है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। सिर्फ जापान ही नहीं यहां तक कि अन्य देशों में भी सिनेमा के प्रेमियों को बाहुबली बने प्रभास से खास लगाव है। प्रभास को भारत का सबसे एलिजिबल बैचलर भी माना जाता है। इन दिनों प्रभास, श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म साहो में काम कर रहे हैं। एस एस राजमौली ने बाहुबली – द बिगनिंग से ही दुनिया को ये बता दिया था कि उनकी फिल्म देश दुनिया में अपना नाम करेगी। फिल्म के बेहतरीन स्पेशल इफ़ेक्ट्स के साथ ‘ कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ जैसा सवाल पिछले साल आई बाहुबली के दूसरे भाग को हिट करवाने के लिए लिए काफ़ी था। बाहुबली के दूसरे भाग ने भारत में घरेलू बॉक्स ऑफ़िस से 510 करोड़ 99 लाख रूपये और वर्ल्ड वाइड करीब 1700 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। फिर फिल्म को जापान और रूस में रिलीज़ किया गया जबकि चीन में इस फिल्म की एंट्री होनी बाकी है।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें