स्कूल ने फीस के रूप में चिल्लर लेने से किया इनकार, परीक्षा में नहीं बैठ सकी छात्रा

(प्रतीकात्मक फोटो)

भोपाल : विदिशा की तहसील गंजबासौदा मे बैंक और स्कूल प्रबंधन की मनमानी के चलते एक स्कूल की छात्रा का भविष्य दांव पर लग गया है. दरअसल स्कूल प्रबंधन ने  फीस के रूप में चिल्लर लेने से मना कर दिया और साथ ही परीक्षा में भी नहीं बैठने दिया. यह मामला मीडिया में आने के बाद अब स्कूल बचाव की मुद्रा में आ गया है और दावा कर रहा है बच्ची का भविष्य खराब नहीं होने दिया जाएगा.

कक्षा 2 की छात्रा नहीं दे सकी परीक्षा
गंजबासौदा निवासी ठाकुर सिंह रघुवंशी की बेटी तेजस्वी रघुवंशी सेंट जोसफ स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा है. स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के पिता से साफ कह दिया था कि बकाया पूरी फीस अगर जमा नहीं होगी तो वह परीक्षा नहीं दे पाएगी. तेजस्वी के मजबूर पिता ने अपनी बेटी के भविष्य के लिए गुल्लक मे जमा पैसे निकालाने का फैसला किया.  तेजस्वी के पिता ने गुल्लक तोड़ी और उसमें से 1970 रूपये की चिल्लर लेकर यह पिता स्कूल पहुचा तो स्कूल प्रबंधन ने पैसे लेने से इनकार कर दिया. स्कूल का कहना था फीस स्कूल के खाते में जमा करवाई जाए.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें