झारखंड : कनहर नदी पर बनेगा बैराज, दूर होगी गढ़वा के खेतों की सिंचाई की समस्या

गढ़वा के खेतों को सींचने में आने वाली समस्या अब खत्म हो जाएगी. रघुवर सरकार की पहल से कनहर सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिल गई है. गढ़वा-छतीसगढ़ सीमा पर खूरी गांव के पास कनहर नदी पर बैराज बनेगा.  जिसकी लागत 2 हज़ार करोड़ रुपए होगी. ये बैराज 5 साल में बनकर तैयार होगा. खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए दो नहर बनाई जाएंगीं

42 साल के लंबे इंतजार के बाद कनहर बैराज परियोजना के बनने का रास्ता साफ हो गया है. बैराज बनने से जिले के बंजर खेतों को पानी मिलेगा…किसानों की आमदनी बढ़ेगी और साथ ही पलायन भी खत्म होगा. केंद्रीय और झारखंड सरकार की टीम ने उस जगह का मुआयना किया जहां बैराज बनेगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें