सफाई के लिए लगी बच्चों की पाठशाला

भोपाल। जहांगीराबाद में महापौर आलोक शर्मा ने स्वच्छता की पाठशाला लगाई, जिसमें जहांगीराबाद क्षेत्र के सभी स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। महापौर ने इन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की जानकारी देते हुए बताया कि साफ-सफाई अपने घर से शुरू करे और घर के आसपास कचरा फेकने वालों को रोक और टोके भी। महापौर ने बच्चों को गीला कचरा अलग रखने के साथ इसके उपयोग की जानकारी दी तो वहीं सूखे कचरे के बारे में भी बताया। महापौर ने साफ-सफाई के लिए संकल्प भी दिलाया कि हम किसी को भी सड़क पर कचरा नहीं फेंकने देंगे। इस मौके पर विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, नगर निगम परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, पार्षद समेत बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें