परिवार के साथ जा रही युवती से छेडख़ानी

सच प्रतिनिधि.भोपाल

शाम के समय अपने परिवार के साथ जा रही युवती के साथ मोहल्ले में ही रहने वाले एक युवक ने छेडख़ानी की। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोहेफिजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय युवती हलालपुरा के पास रहती है उसके पिता मजदूरी करते हैं। बीती शाम वह अपने परिवार के साथ मार्केट जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले शिवा ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा करते-करते वह फिजा शादी हॉल के पास तक पहुंच गया। युवती के पिता आगे-आगे चल रहे थे। इसी दौरान शिवा पीछे से आया तथा उसने युवती के साथ छेडख़ानी शुरू कर दी। वह युवती को  अपने साथ ले जाने की जिद कर रहा था। युवती जब नहीं मानी तो उसने युवती का हाथ पकड़ लिया। परिवार के लोगों ने जैसे ही उसका विरोध किया तो वह भागने लगा।  बाद में पुलिस ने युवती की शिकायत पर शिवा के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें