नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के साथ शॉर्ट ड्रेस में नजर आने पर विवादों में घिरी प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर अपने कपड़ों के चलते विवाद में घिर गई हैं. हाल ही में असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का नया कैलेंडर रिलीज किया गया, जिसमें प्रियंका भी नजर आ रही हैं. इस कैलेंडर में छपे प्रियंका के फोटो पर कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने अपना विरोध जताया है. नेताओं ने प्रियंका के ड्रेस पर असम की सभ्यता को गलत तरीके से पेश करने की बात कही है. दरअसल प्रियंका इस कैलेंडर में एक फ्रॉक पहने नजर आ रही हैं. याद दिला दें कि प्रियंका चोपड़ा असम राज्य की टूरिज्म एम्बेसडर हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, असेंबली सेशन के दौरान कांग्रेस पार्टी की मेंबर रूपज्योती कुर्मी (एमएलए, मरिअनी), रोजलीन टिर्की (एमएलए, सारुपथर) और नंदिता दास (एमएलए, बोको) ने प्रियंका चोपड़ा पर आरोप लगाया कि उनके इस ड्रेस और पहनावे के कारण असम की सभ्यता को गलत तरह से पेश किया गया है. इसलिए उन्होंने असम के ब्रांड एम्बेसडर पद से हटा देना चाहिए. टाइम 8 से बातचीत में कांग्रेस पार्टी ने कहा कि फ्रॉक किसी भी तरह से असम की वेशभूषा नहीं है और कैलेंडर पर छपे ये फोटोज बिलकुल भी सभ्य नहीं है. फ्रॉक की बजाय प्रियंका को यहां की पारंपरिक मेखेला चादर का इस्तमाल करना चाहिए थे. इसलिए अब उनके खिलाफ विरोध किया जा रहा है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें