PNB ‘महाघोटाला’: मेहुल चौकसी ने बंद की गीतांजलि जेम्स? कर्मचारियों से कहा- ‘जाओ घर’

एक अंग्रेजी चैनल ने दावा किया है कि मेहुल चौकसी ने कंपनी बंद कर दी है.

नई दिल्ली: क्या गीतांजलि जेम्स अब बंद हो गई? कंपनी में नौकरी करने वालों का क्या होगा? क्या कर्मचारियों को उनकी सैलरी मिलेगी? कौन देगा सैलरी? ऐसे कईं सवाल हैं और जवाब में बहुत कुछ छुपा है. अब पीएनबी महाघोटाले में एक और मोड़ आया है. मुख्य आरोपियों में शुमार और गीतांजलि जेम्स के प्रमुख मेहुल चौकसी ने अपनी कंपनी बंद कर दी है. मेहुल चौकसी ने कर्मचारियों को भेजी एक चिट्ठी में कहा है कि वह अपना रिलिविंग लेटर ले सकते हैं. अब सवाल यह है कि क्या सच में गीतांजलि जेम्स को बंद कर दिया गया है. क्या यहां काम करने वाले कर्मचारियों को फरवरी का वेतन मिलेगा? अभी इस पर संदेह है.

क्या सच में बंद हो गई कंपनी?
एक अंग्रेजी टीवी चैनल ने दावा किया है कि, मेहुल चौकसी ने कंपनी बंद कर दी है और कर्मचारियों के साथ फाइनल सेटलमेंट भी नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही सवाल यह भी उठता है कि कंपनी में सालों से काम करने वाले कर्मचारियों को पीएफ और ग्रैच्‍युटी का लाभ मिलेगा या नहीं? अगर सच में ऐसा हुआ है तो ऐसे में कर्मचारियों को बड़ा नुकसान झेलना होगा. सूत्रों की मानें तो गीतांजलि जूलर्स में तकरीबन तीन हजार कर्मचारी काम करते हैं. इन सभी को तत्‍काल प्रभाव से नौकरी छोड़ने का निर्देश दिया गया है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें