नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीकी दौरे में मेजबान टीम के लिए एक पहेली बन चुके टीम इंडिया के जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल फील्डिंग के वक्त चश्मा लगाए रहते हैं. लेकिन ये सनग्लास नहीं होता है. पहले टी20 में भी वह इस तरह का चश्मा लगाए दिखे. डेक्कन क्रॉनिकल (डीसी) की एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले इस चश्मे का इस्तेमाल शुरू किया है. युजवेंद्र चहल ने इसका इस्तेमाल एक स्पेशलिस्ट के कहने पर शुरू किया है.
अफ्रीका में जब उन्होंने मैचों में फील्डिंग के दौरान इसका इस्तेमाल किया तो उनके पिता से इस बारे में सवाल पूछा गया. इस पर उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले, चहल को कभी-कभी चश्मा पहनने की सलाह आई स्पेशलिस्ट द्वारा दी गई थी. वह इसे प्रिकॉशन के तौर पर पहनते हैं. हालांकि चहल सिर्फ फील्डिंग के दौरान इस चश्मे का उपयोग करते हैं. गेंदबाजी या बल्लेबाजी के समय नहीं.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें