INDvsSA : चोटों से त्रस्त अफ्रीका को चमत्कार की उम्मीद, टीम इंडिया आज जीतना चाहेगी सीरीज

दूसरे टी20 में एक बार फिर से सुरेश रैना काे मौका मिलना तय है. फोटो : बीसीसीआई

सेंचुरियन : विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच खेलेगी. जिस तरह की हालत मेजबान टीम की है, उसे देखते हुए लगता है कि खिलाड़ियों की चोट से परेशान इस टीम को अब किसी खिलाड़ी का चमत्कारिक प्रदर्शन ही बचा सकता है. भारत ने 18 फरवरी को जोहानसबर्ग में खेले गए सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराया था. भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है. अगर वह दूसरा मैच भी जीत जाती है, तो वह इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.

कोहली की टीम अच्छे फॉर्म में है. पिछले मैच में सबसे अधिक 72 रन बनाने वाले शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दी थी. इसके अलावा, कप्तान कोहली और मनीष पांडे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें