जान हथेली पर रख यहां के किसान खेतों में उगाते हैं ‘काला सोना’, दिन-रात करते हैं रखवाली

नीमच का अफीम किसान हाथ में बंदूक और लाठी लिए रात में अपने खेत पर पहरा दे रहा है

नीमच (प्रितेश सारडा): मध्यप्रदेश के मालवा में अफीम को काली देवी का रूप तो माना ही जाता है, इसे पूजा भी जाता है. इलाके में लोग इसे काला सोना भी कहते हैं. वर्तमान समय में मालवा क्षेत्र के किसान के लिए जो बहुमूल्य फसल है वो अफीम की फसल ही है. यह अफीम किसानों को अच्छा पैसा तो दिलाती ही है साथ ही जो किसान समाज है उसमें उसका रुतबा भी बढ़ाती है. यहां माना जाता है कि जिसकी अफीम की फसल होती है उसका किसान समाज में एक अलग ही पहचान और अपना एक अलग ही रुतबा होता है.

हमेशा लगा रहता है इस बात का खतरा
जी हां, हम बात कर रहे हैं मालवा के नीमच की. यहां का अफीम किसान इस वक्त अपनी अफीम की फसल को लेकर बेहद चिंतित है. दरअसल, पिछले कुछ सालों में अफीम चोरी के कई मामले सामने आए हैं. जिनमें अफीम चुराने वाले खेतों से अफीम के पूरे फल ही तोड़ ले जाते हैं. इस वजह से किसान को भारी नुकसान हो जाता है. नौबत यहां तक भी आ जाती है कि किसान पर उसके लाइसेंस निरस्त होने का खतरा मंडराने लगता है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें