कुलदीप-युजवेंद्र की जोड़ी का कमाल, टीम इंडिया ने 8 माह में जीत लिए 27 में से 21 वनडे

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं…

नई दिल्ली: हाल ही में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि टीम की किस्मत पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद बदली है. उनका कहना काफी हद तक सही भी है. पिछले आठ माह के आंकड़े कुछ ऐसी ही गवाही देते हैं. लेकिन यह संभव हुआ है दो युवा गेंदबाजों की दम पर. मिडिल ओवरों यानी 11 वें 40वें के बीच ज्यादा भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका ही रहता था. भारतीय टीम की कमजोरी को काफी हद तक दूर किया है कुलदीप-युजवेंद्र की जोड़ी ने.

मिडिल ओवर की गेंदबाजी बनी टीम की ताकत 
मिडिल ओवर की गेंदबाजी अब टीम इंडिया की ताकत बन गई है. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल लगातार मिडिल ओवर की गेंदबाजी में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से भारत ने 27 वनडे मैच खेले है. इसमें से 21 मैचों में टीम को विजय श्री मिली है. हम सिर्फ पांच मुकाबलों में हारे और एक मैच बेनतीजा रहा है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें