खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की अतिथि शिक्षक कीर्ति माली की सोमवार को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह महाविद्यालय पढ़ाने जा रही थीं. परिजनों ने इस वारदात में कीर्ति के पति के शामिल होने की आशंका जताई है. पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया, “खंडवा के रामनगर निवासी रमेश चंद्र माली की बेटी कीर्ति नियमित रूप से ट्रेन से हरसूद के पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में बतौर अतिथि शिक्षक पढ़ाने जाती थी.
वह रोज की तरह सोमवार सुबह भी हरसूद रेलवे स्टेशन पर उतरी. ” भसीन ने आगे बताया, “कीर्ति महाविद्यालय जा रही थी, तभी रास्ते में उसे मोटर साइकिल सवार युवकों ने गोली मार दी. कीर्ति की बाद में मौत हो गई. ” भसीन के मुताबिक, “कीर्ति की शादी पंजाब में तैनात एक सेना के जवान से हुई थी. पिछले कुछ अरसे से दोनों में विवाद चल रहा था, मामला न्यायालय में लंबित है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें