कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की बैठक में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष

विशेष संवाददाता ॥ भोपाल
छठवें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (इंडिया रीजन) की एक्जीक्यूटिव कमेटी की कल पटना में हुई दो दिवसीय बैठक मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा शामिल हुए। उन्होंने लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ विधायिका और न्यायपालिका विषय पर अपने विचार रखे। कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन के महासचिव अकबर खान ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.शर्मा के विचारों की सराहना करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किये।
बैठक को बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मालिक, इंडिया रीजन की अध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी एवं भारत के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन की उक्त बैठक में सम्मिलित होने के लिए विधान सभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा के साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष के उप सचिव बीएल विश्वकर्मा, अवर सचिव एमएल मनवानी भी पटना प्रवास पर हैं।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें