भाषा, साहित्य और राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर चर्चा करेगा सिंधी समाज

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
अखिल भारतीय सिंधी समाज का 25वां सिल्वर जुबली सम्मेलन दुबई में 8 से 12 मार्च को होटल गिलैरी में आयोजित किया गया है, जिसकी तैयारियों को चर्चा के लिए समाज के सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक दीपानी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक रमेश तनवानी, सम्मेलन संयोजक प्रकाश मीरचंदानी, उप संयोजक सुरेश जसवानी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जयपाल छाबडिय़ा के अलावा नरेश चोटरानी, राजेन्द्र मोटवानी एवं कन्हैयालाल पंजवानी उपस्थित थे। बैठक में दीपानी ने कहा कि देश के बाहर पहली बार सम्मेलन किया जा रहा है, जो हर दृष्टि से ऐतिहासिक होगा, इसमें जहां समूचे देश के 400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, वहीं विश्वभर से 100 से अधिक अप्रवासी भारतीय भी शिरकत करेंगे। देश के पांच प्रमुख शहरों मुम्बई, दिल्ली, अहमदबाद, जयपुर एवं नागपुर से एक साथ फ्लाइट दुबई पहुंचेगी। सम्मेलन की अध्यक्षता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासुदेव कलवानी करेंगे जबकि दुबई के सुप्रसिद्ध उद्याोगपति एवं समाज सेवी वासु श्राफ व राम बक्शानी सहित अनेक हस्तियां शामिल होंगी। श्री दीपानी ने बताया कि 10 मार्च को भव्य सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विश्व प्रसिद्ध सिंधी गायिका कागजल चंदीरामानी, नारी लच्छवाणी, मंघाराम सहित अनेक कलाकार लोगों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें