रोटोमैक कंपनी के मालिक के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

नई दिल्ली। अभी सरकार पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11400 करोड़ के घाटोले के आरोपी नीरव मोदी को पकड़ नहीं पाई है और इस बीच रोटोमैक कंपनी के मालिक के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर छापे मारे हैं। सीबीआई ने सोमवार को कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के कानपुर स्थित ठिकानों पर छापा मारा। फिलाहाल छापे की कार्रवाई जारी है। रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने पांच सरकारी बैंकों से 800 करोड़ रुपए का घोटाला किया है और वह देश छोड़कर फरार हो गए हैं।

हालांकि, कोठारी ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने देश नहीं छोड़ा है और वो भारत में ही हैं। इसके बाद अब उन्हें लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। वहीं कंपनी का मालरोड स्थित दफ्तर पिछले एक सप्ताह से बंद है।

विक्रम कोठारी ने बैंक ऑफ इंडिया, इलाहबाद बैंक और यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक से 800 करोड़ का लोन लिया था। बताया जा रहा है कि बैंकों ने नियमों की अनदेखी कर कंपनी को यह कर्ज दिया है।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें