25 किलो वजन घटाकर हिट हुआ ये एक्टर, एक साथ मिली 6 फिल्में

बॉलीवुड एक्टर-फिल्ममेकर सतीश कौशिक काफी दिनों से अपने वजन से परेशान थे, लेकिन अब वो परेशानी दूर हो गई है। दरअसल, सतीश कौशिक ने अपना वजन कम कर लिया है, लेकिन बता दें कि उन्होंने कोई 9-10 किलो नहीं बल्कि 25 किलो वजन कम किया है।

वजन कम करने के बाद जो तस्वीर सतीश कौशिक की सामने आई है वो आप लोगों को भी हैरान कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपना वजन कम करने के बाद सतीश ने एक साथ 6 फिल्मों को साइन किया है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश से जब पूछा गया कि उन्होंने अपना वजन कम कैसे किया, तो उन्होंने कहा, मुझे कोई हैल्थ इशू नहीं था, लेकिन ज्यादा पैदल चलने में मुझे बहुत परेशानी होती थी। मैंने 40 सालों तक बिना ब्रेक काम किया जिस वजह से मेरी एनर्जी काफी कम हो गई थी, लेकिन आज कल जिस तरह की फिल्में बनाई जाती हैं उनके हिसाब से आपको बिल्कुल फिट रहना जरूरी है। सतीश ने कहा, लॉस एंजेलिस में एक डॉक्टर से हुई और उनके द्वारा बताई गई डाइट की वजह से मैंने अपने वजन कम किया।  डॉक्टर के साथ-साथ सतीश अपने दोस्तों, अनिल कपूर और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा का भी आभार मानते हैं जिन्होंने हमेशा उनको हेल्दी खाने और वजन कम करने के लिए प्रेरित किया।

सतीश ने ये भी बताया कि अब वो इस बात से बहुत खुश हैं कि वो अपनी बेटियों के साथ दौड़-भाग कर पाते हैं।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें