अहमद खान ने डैना एलेक्सा का परिचय बॉलीवुड इंडस्ट्री से कराया

एक बहुत ही दिलचस्प डांस रियलिटी शो ‘हाई फीवर…डांस का नया तेवर पेश करने  के लिये पूरी तरह से तैयार है। लारा दत्ता, अहमद खान और डैना एलेक्सा को जज पैनल का हिस्सा बनाया गया है।  लारा और अहमद इस इंडस्ट्री से हैं और सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय कोरियोग्राफर डैना पहली बार भारतीय मनोरंजन जगत में प्रवेश कर रही हैं। उनके दोनों साथी एक जैसी सोच रखने वाले हैं और उन्होंने कहा है कि दोनों ही उनका पूरा सहयोग करेंगे। बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘बागी2Ó में व्यस्त रहने के बावजूद, अहमद ने उन्हें अपने बेहद करीबी दोस्त गणेश आचार्य से मिलने के लिये उन्हें सेट पर बुलाया। गणेश उनकी फिल्म के लिये कोरियोग्राफ कर रहे हैं।  वहां मौजूद एक सूत्र ने बताया कि, ”अहमद ने डैना के साथ बड़े ही उत्साह से कोरियोग्राफी के बारे में चर्चा की और फिल्म निर्देशन की बारीकियों के बारे में बताया। गणेश आचार्य ने भी बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। वहीं दूसरी तरफ डैना बड़े ही ध्यान से सारी चीजों को देख रही थीं और कई सारे सवाल पूछ रही थीं। वह लगातार यही बात कह रही थीं कि सेट पर जिस तरह का जोश रहता है वह उन्हें बेहद पसंद है।  अहमद खान कहते हैं, ”हाई फीवर…डांस का नया तेवर की मेरी को-जज डैना के लिये यह शहर और हमारा रहन-सहन बिलकुल नया है। एक इंडस्ट्री के तौर पर यहां किस तरह से काम होता है, उससे भी वह अनजान हैं। शो के वर्कशॉप के दौरान मैंने उनसे एक बार कहा था कि मैं अपनी फिल्म ‘बागी 2 के क्रू से आपको मिलवाऊंगा।

यह सोचकर ही वह बहुत उत्साहित हो गई थीं। मेरे करीबी दोस्त गणेश आचार्य मुझे मेरे गाने में मदद कर रहे हैं और सेट पर डैना से मिलकर वह काफी खुश हुए। यह देखना बड़ा ही दिलचस्प लगता है कि किस तरह अंतरराष्ट्रीय कलाकार बॉलीवुड में दिलचस्पी लेते हैं। उन्हें फिल्मों में हमारी भावनाएं, रंग, कपड़े, सेट सबकुछ बहुत पसंद है।   ऐसा लगता है कि डैना को इंडस्ट्री में काम करने के तरीकों के बारे में काफी जानकारी मिल चुकी है!


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें