नई दिल्ली: 11,500 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मास्टर माइंड नीरव मोदी के ठिकानों पर जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं. रायपुर में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई. नीरव मोदी भारत से भागकर दुनिया के किसी कोने में छिपा है, सरकार को कोई खबर नहीं है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि नीरव या तो न्यूयॉर्क के एक होटल में ठहरा है या फिर बेल्जियम में अपने घर में रह रहा है.
न्यूयॉर्क या बेल्जियम में
लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीरव इन दिनों न्यूयॉर्क के सबसे महंगे होटल मैरियट एसेक्स हाउस में अपने परिवार के साथ चैन की वंशी बजा रहा है. लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई ने बेल्जियम से नीरव मोदी के घर की तस्वीरें जारी की हैं. बताया जा रहा है कि नीरव अपने परिवार के साथ बेल्जियम में अपने शानदार घर में रह रहा है. सूत्र बताते हैं कि नीरव के पास बेल्जियम की नागरिकता है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें