मंत्री यशोधरा राजे ने दी वोटरों को धमकी, पंजे में वोट देंगे तो चूल्हा नहीं मिलेगा

कोलारस सिंधिया राजघराने के प्रभाव वाले क्षेत्र है….

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा कोलारस उपचुनाव में मतदाताओं को धमकी देने का मामला सामने आया है. मंत्री ने वोटरों को धमकाते हुए साफ कहा कि अगर आप कमल को वोट नहीं देंगे तो आपको न तो चूल्हा मिलेगा और न ही मकान. कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए 24 फरवरी को मतदान होना है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है. कोलारस विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में आता है. बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया मोर्चा खोले हुये हैं.  यह चुनाव सिधियां बनाम सिधियां बना हुआ है. कोलारस विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से देवेन्द्र जैन तो कांग्रेस से महेंद्र यादव मैदान में हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें