जगदलपुर (अविनाश प्रसाद): बस्तर के जगदलपुर में ग्रामीण क्षेत्र के एक युवक की दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों द्वारा उसके शव को दान किए जाने का एक मामला सामने आया है. एक ओर जहां इस खबर ने मेडिकल कॉलेज का एनाटोमी विभाग को उत्साहित किया है वहीं इस खबर की मूल वजह ने बस्तर में गरीबी और पिछड़ेपन के नासूर को एक बार फिर से उजागर कर दिया है. आपको बता दें कि यह शव इसलिए दान किया गया है क्योंकि मृतक के परिजनों के पास इसे वापस घर ले जाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे.
सड़क दुर्घटना ने ले ली जान
जानकारी के मुताबिक बड़े आरापुर गांव का निवासी 21 वर्षीय युवक बामन अपने भैया-भाभी के साथ गांव में रहता था. वह एक निजी ट्रेवल कंपनी में कंडक्टर था. सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बड़े आरापुर के पास उसे टक्कर मार दी. मेडिकल कॉलेज में लगातार चले उपचार के बाद उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें