एजेंसी.नई दिल्ली
अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों और खेती की दशा सुधारने के लिए एक मेगा बैठक बुलाई है जिसमें इंडस्ट्री के साथ राज्य सरकारें और किसानों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। 2 दिनों की इस बैठक के केंद्र में प्रधानमंत्री का 7 सूत्रीय एजेंडा रहेगा। 20 फरवरी को पीएम इस एजेंडे का ऐलान करेंगे। इसमें पैदावार बढ़ाने और बार्बादी रोकने के उपायों पर जोर होगा और फॉरेन ट्रेड के जरिए खेती की दशा सुधारने पर फोकस होगा। इस मेगा बैठक में वेयरहाउसिंग और रख-रखाव की व्यवस्था पर भी चर्चा होगी। इसमें कृषि में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने, एग्री सेक्टर में सरकारी सेवाओं के विस्तार की तैयारी, किसानों को आसानी से पूंजी दिलाने और पशुपालन को उद्योगों से जोडऩे की तैयारी पर फोकस होगा।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें