मुंबई: मुद्रास्फीति के उत्साहवर्धक आंकड़ों से मूल्यवर्धन वाली लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार (15 फरवरी) को 142 अंक चढ़ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 45 अंक के लाभ में रहा. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 14 फरवरी को 11,400 करोड़ रुपये का भारी घोटाला सामने आया है. इससे बैंक के शेयर में गुरुवार को भी गिरावट जारी रही और यह 12 प्रतिशत टूट गया. दो दिन में सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,000 करोड़ रुपये से अधिक घट चुका है. यह बैंक के पूरे साल के मुनाफे का छह गुना बैठता है. हालांकि, अन्य बैंकों के शेयर इससे प्रभावित नहीं हुए.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 141.52 अंक या 0.41 प्रतिशत के लाभ से 34,297.47 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.60 अंक या 0.42 प्रतिशत के लाभ से 10,545.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 10,618.10 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. ब्रोकरों ने कहा कि जनवरी महीने की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति छह महीने के निचले स्तर 2.84 प्रतिशत पर आ गई है. इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के परिणाम भी बेहतर रहे हैं. इससे यहां धारणा मजबूत हुई. वॉल स्ट्रीट में बुधवार (14 फरवरी) रात दर्ज हुई तेजी के बाद आज (गुरुवार, 15 फरवरी) एशियाई बाजारों में भी मजबूती रही.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें