टैक्स चोरी पकडऩे में चार्टेड अकाउंटेंट्स करेंगे मदद

एजेंसी.नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फटकार के बाद अब चार्टेड अकाउंटेंट्स की संस्था आईसीएआई ने कमर कस ली है। अब आईसीएआई सरकार को पॉलिसी मेकिंग में पूरी मदद करने को तैयार हैं। कुछ दिन पहले सरकार ने चार्टेड अकाउंटेंट्स को ढंग से काम करने की हिदायत दी थी। इसके लिए आईसीएआई की डिसिप्लिनरी कमिटी की एडिशनल बेंच बनाई गई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले सीए को फटकार लगाई थी और बोला था की सीए को आपना काम ठीक से करना चाहिये और इसी को ध्यान में रखते हुए आईसीएआई ने कमर कस लिया है और उसको पूरी उम्मीद है की वो सरकार की और भी अच्छी तरह से मदद कर सकेगी।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें